अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक निकट सहयोगी ने कहा है कि 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा उम्मीदवार बनेंगे और उनका चुनाव कार्यालय शिकागो में आधारित होगा.
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह संभवत: होने जा रहा है.’ गिब्स ने यह बात तब कही जब उनसे न्यूयार्क टाइम्स की इन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया जिसमें कहा गया है कि ओबामा दूसरा कार्यकाल चाहेंगे.
उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहूंगा. मैं समझता हूं कि जैसा लेख कहता है, राष्ट्रपति (ओबामा) भविष्य में अपना पर्चा दाखिल करेंगे जो उनको आधिकारिक रूप से उम्मीदवार बना देगा. लेकिन मैं समझता हूं कि यह कहना सुरक्षित होगा कि हमने शुरूआत की है और हमने अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ प्रगति की है, और मैं समझता हूं कि राष्ट्रपति इसे जारी रखना चाहते हैं.’
न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि ओबामा ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है कि उनका चुनाव कार्यालय शिकागो में हो. यह किसी राष्ट्रपति के लिए विरला कदम है. ज्यादातर पूर्व राष्ट्रपतियों ने अपने चुनाव कार्यालय वाशिंगटन डीसी में रखे है.
ओबामा ने पहले से ही अपने प्रशासन में कुछ फेरबदल करना शुरू कर दिया है और उनके प्रशासन के अनेक सदस्य 2012 के राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारी के लिए शिकागो का रुख कर रहे हैं. अमेरिकी दैनिक का कहना है कि ओबामा के उप चीफ ऑफ स्टाफ जिम मेसिना अभियान का प्रबंधन करेंगे.