अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को नये सीमा सुरक्षा विधेयक पर दस्तखत करेंगे. इस विधेयक में एच-1बी और एल-1 वीजा शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है, जिससे भारतीय आईटी कंपनियों को वीजा शुल्क के रूप में सालाना 25 करोड़ डालर अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं.
विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर भारत की चिंता को नजरअंदाज करते हुए अमेरिकी सीनेट ने कल रात इसे पारित कर दिया. प्रतिनिधि सभा पहले ही विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर चुकी है.
सीनेट में यह विधेयक ध्वनि मत से पारित किया गया. विधेयक में 60 करोड़ डालर की योजना का जिक्र है जिसके जरिये अमेरिका..मैक्सिको सीमा पर सुरक्षा को चाक चौबंद किया जाएगा ताकि अवैध प्रवासियों और ड्रग माफिया को रोका जा सके.
ओबामा ने अपने बयान में विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और कहा कि इस कानून से दक्षिण पश्चिम सीमा समेत देश भर में लोगों की सुरक्षा को और कड़ा किया जा सकेगा. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति विधेयक पर शुक्रवार को दस्तखत करेंगे.