scorecardresearch
 

साल 2011 में पाक जाएंगे ओबामा: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने अपनी भारत और एशिया की यात्रा के दौरान पाकिस्तान नहीं जाएंगे. व्हाइट हाउस ने ओबामा की यात्रा से संबंधित कार्यक्रमों पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि ओबामा पाकिस्तान की यात्रा अगले साल करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने अपनी भारत और एशिया की यात्रा के दौरान पाकिस्तान नहीं जाएंगे. व्हाइट हाउस ने ओबामा की यात्रा से संबंधित कार्यक्रमों पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि ओबामा पाकिस्तान की यात्रा अगले साल करेंगे.

व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा है कि ओबामा ने अपना यह संदेश अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता में हिस्सा लेने आए एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को दिया है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने किया था.

बयान में कहा गया है कि ओबामा ने इस बात की जानकारी दी है कि वे अगले महीने अपनी एशिया यात्रा के दौरान पाकिस्तान नहीं जाएंगे. उन्होंने अगले साल पाकिस्तान जाने की बात कही है और इसके साथ-साथ पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी को वाशिंगटन आने का न्यौता भी दिया है.

Advertisement

दोनो देशों के बीच हुई इस रणनीतिक वार्ता के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि ओबामा और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में क्षेत्रीय स्थिरता, शांतिपूर्ण और स्थिर परिणाम हासिल करने के लिए आपसी सहयोग की बात दोहराई है.

Advertisement
Advertisement