scorecardresearch
 

सेना की समलैंगिक नीति का अंत करेंगे ओबामा

अमेरिकी सेना में समलैंगिकों को खुले तौर पर अपनी सेवा देने से रोकने वाले ‘न पूछो, न बताओ’ नीति को खत्म करने की बात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कही है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी सेना में समलैंगिकों को खुले तौर पर अपनी सेवा देने से रोकने वाले ‘न पूछो, न बताओ’ नीति को खत्म करने की बात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कही है.

वहीं अमेरिकी न्याय विभाग ने नीति के लागू होने पर संघीय न्यायाधीश द्वारा लगाई गयी रोक पर आपात स्थगन का आग्रह किया है.

यंग टाउन हॉल बैठक में ओबामा ने कहा कि हम इस नीति को खत्म करने की दिशा में आगे बढ रहे हैं. इसे व्यवस्थित ढंग से करना होगा क्योंकि फिलहाल हम युद्ध में भी शामिल हैं. यह

नीति खत्म होगी और मेरे कार्यकाल के भीतर खत्म होगी.

उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि मैं कुछ नियमों का पालन कर रहा हूं. मैं मौजूदा कानूनों की अनदेखी नहीं कर सकता. मुझे काम दिया गया है ताकि मैं उन्हें बदल सकूं.

Advertisement

हाल ही में एक जिला अदालत द्वारा इस नीति को असवैंधानिक करार देने के फैसले का हवाला देते हुए ओबामा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो सशस्त्र बलों की सेवा करना चाहता है और बलिदान देना चाहता है, उसे इस बात की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्हें इस बात के लिए झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए.

Advertisement
Advertisement