भारत यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत राष्ट्रीय राजधानी आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हवाई अड्डे से सीधे दक्षिण दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे पर पहुंचे, जिसके चलते करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.
ओबामा अपराह्न तीन बजकर 19 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. वहां औपचारिक स्वागात समारोह के बाद वह सीधे 16वीं शताब्दी के धरोहर स्थल हुमायूं के मकबरे के लिये अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ रवाना हुए.
ओबामा दंपती अपराह्न करीब साढ़े चार बजे के बाद हुमायूं के मकबरे पहुंचे और उन्होंने वहां 40 मिनट बिताये. इस दौरान दक्षिण दिल्ली के अहम मार्गों पर यातायात करीब एक घंटे से अधिक तक प्रभावित रहा.
ओबामा के मकबरे पर पहुंचने से 20 मिनट पहले ही प्रगति मैदान से आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग को चिड़ियाघर के आगे रोक दिया गया. वहीं हुमायूं के मकबरे के सामने स्थित सब्ज बुर्ज से इंडिया गेट की ओर जाने वाले मार्ग और लोदी रोड से निजामुद्दीन आने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया.
ओबामा के रवाना होने के करीब 10 मिनट बाद सभी मार्ग खोल दिये गये लेकिन पुराने किले से मूलचंद तक जाम जैसी स्थिति बनी रही. रविवार, शाम का वक्त और भाईदूज होने के चलते सड़कों पर पहले से ही भारी भीड़ थी.
इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने कहा, ‘कुछ खास समय पर कुछ मार्गों का यातायात अवरूद्ध हो सकता है. ओबामा जिन रास्तों से गुजरेंगे, वहां पर यातायात प्रभावित हो सकता है.’ सोमवार को सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक भी कुछ मार्गों पर यातायात संबंधी बंदिशें लागू रहेंगी.