अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार को मुंबई में स्कूली बच्चों के साथ दीवाली मनाएंगे.
तीन दिवसीय भारत यात्रा पर ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ शनिवार को मुंबई पहुंचे. वह और उनकी पत्नी होली नेम हाई स्कूल के छात्रों से मिलेंगे, जो ताज महल होटल के निकट स्थित है.
सूत्रों ने कहा कि छात्र ओबामा और उनकी पत्नी को इस मौके पर बनायी गयी पारंपरिक रंगोली दिखाएंगे. ओबामा दंपत्ति से ये बच्चे रंगों से मोर के डिजाइन को भरने के लिए कहेंगे.
उसके बाद ओबामा विज्ञान प्रदर्शनी देखने जाएंगे, जिसमें प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर जागरूकता का प्रदर्शन होगा. ओबामा और उनकी पत्नी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 16 छात्रों से मिलेंगे. वह इन बच्चों के माता पिता और शिक्षकों से भी मुलाकात करेंगे.
सूत्रों ने कहा कि इस दौरान छात्र पारंपरिक नृत्य पेश करेंगे, जिसमें कोली नृत्य शामिल होगा. पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में दीवाली के कार्यक्रम में शिरकत की थी.