अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बैठकों के दौर से शुरू होगी. इसके जरिये अमेरिका यह मजबूत संदेश देना चाहता है कि तीव्र आर्थिक वृद्धि के लिहाज से दुनिया की दूसरी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत को वह काफी अहमियत देता है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रोवर गिब्स ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओबामा भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचने के बाद अमेरिकी प्रौद्योगिकी आयात करने वाले और उसका घरेलू बाजार में इस्तेमाल करने वाले उद्यमियों समेत उद्योग जगत के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
भारतीय उद्योग जगत के प्रमुखों को संबोधित करने से पहले ओबामा अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे जिसमें एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में व्यापार करने के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा होने की संभावना है.
ओबामा से जिन भारतीय उद्योगपतियों के मिलने की संभावना है, उनमें रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, राहुल बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला और सुनील तथा राजन भारती मित्तल शामिल हैं.
ओबामा के साथ यहां आने वाले अमेरिकी सीईओ में मैकग्रा हिल कंपनीज के अध्यक्ष एवं सीईओ टेरी मैकग्रा तथा पेप्सी को की प्रमुख इंदिरा नूयी शामिल हैं. उद्योगपतियों की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो भाषण देंगे वह उनकी यात्रा के पहले दिन का अहम् हिस्सा होगा. उनका संबोधन भारत-अमेरिका आर्थिक रिश्तों पर केन्द्रित होगा.