scorecardresearch
 

आतंक के दबाव में पाकिस्तान से बातचीत नहीं: मनमोहन सिंह | LIVE अपडेट

ओबामा अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन (झलकियों को पढ़ें) मुंबई में उतरे, जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने होटल ताज में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह मणि भवन गए, जहां उन्‍होंने अपने आदर्श महात्‍मा गांधी (खबर पढ़े) को याद किया. दूसरे दिन ओबामा अजमेर के कानपुरा गांव के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. उसके बाद ओबामा ने सेंट जे‍वियर कॉलेज के छात्रों के सवालों का जवाब दिया. दूसरे दिन ओबामा दोपहर बाद दिल्‍ली पहुंचे जहां खुद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे पर उनका स्‍वागत किया. फिर पत्‍नी मिशेल के साथ हुमायूं का मकबरा देखने गए. ओबामा की यात्रा के पहले दिन की झलकियां । दूसरे दिन की झलकियां  

Advertisement
X

ओबामा अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन (झलकियों को पढ़ें) मुंबई में उतरे, जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने होटल ताज में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह मणि भवन गए, जहां उन्‍होंने अपने आदर्श महात्‍मा गांधी (खबर पढ़े) को याद किया.

Advertisement

ओबामा ने मुंबई में ही दूसरे दिन अजमेर के कानपुरा गांव के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. उसके बाद ओबामा ने सेंट जे‍वियर कॉलेज के छात्रों के सवालों का जवाब दिया. दूसरे दिन ओबामा दोपहर बाद दिल्‍ली पहुंचे जहां खुद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे पर उनका स्‍वागत किया. दूसरे दिन ओबामा भारतीय कला और स्‍थापत्‍य में रंगे हुमायूं का मकबरा देखने गए.

ओबामा की यात्रा के पहले दिन की झलकियांदूसरे दिन की झलकियां

ओबामा की यात्रा के लाइव अपडेट:

10:11PM:
राष्‍ट्रपति भवन में समाप्‍त हुआ डिनर, डिनर में कई हस्तियां हुईं शामिल

10:11PM: सुरक्षा परिषद में भारत का समर्थन

10:11PM: एटमी डील को आगे बढ़ाया जाए

10:10PM: 26/11 के दोषियों को सजा दी जाए 

10:10PM:

पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में मौजूद हैं आतंकी अड्डे

10:10PM: बयान में कहा गया कि लश्‍कर के नेटवर्क का खात्‍मा जरुरी

Advertisement

10:09PM: भारत और अमेरिका का साझा बयान जारी
08:20 PM:ओबामा के सम्‍मान में राष्‍ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन, ओबामा राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे. डिनर में कई विशिष्‍ट लोग मौजूद.

06:17PM:संसद में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का भाषण समाप्‍त. ओबामा ने संसद को संबोधित करने के बाद अंत में जय हिंद कहा.

06:06PM:भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे: ओबामा

06:05PM:भारत में आरटीआई कानून तारीफ के योग्‍य है: बराक ओबामा

06:03PM:ओबामा ने कहा कि परमाणु शस्‍त्र का विस्‍तान ना हो.

06:02PM:

पाकिस्‍तान के अंदर मौजूद आतंकी शिविर बर्दाश्‍त नहीं किए जाएंगे: ओबामा

06:01PM:ओबामा ने कहा कि हम आतंकवाद का खात्‍मा चाहते हैं. ओबामा ने कहा पाकिस्‍तान आतंकी अड्डों को खत्‍म करे.

06:00 PM:ओबामा ने कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्‍तान आतंकी गतिविधियां रोके. ओबामा ने कहा कि सीमापार से आतंकवाद पर रोक लगे.

06:00 PM:भारत और पाकिस्‍तान के बीच बातचीत चलती रहे: ओबामा

05:59 PM:ओबामा ने कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगाना बेहद जरुरी

05:59 PM:मुंबई में 26 नवंबर 2011 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को न्‍याय मिले: ओबामा

05:59 PM:भारतीय छात्रों का यूएस आना जाना और बढ़ाएंगे: ओबामा

05:58 PM:हम सुरक्षा परिषद में भारत का स्‍वागत करते हैं: ओबामा

05:58 PM:ओबामा ने कहा, भारत से अमेरिका साझेदारी चाहता है. साथ ही ओबामा ने कहा कि हम कृषि के क्षेत्र में भी भारत के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.

Advertisement

05:58 PM:ओबामा ने सुरक्षा परिषद में स्‍थाई सदस्‍यता के लिए भारत का समर्थन किया.

05:57 PM:ओबामा ने कहा, भारत को यूएनएससी सीट मिले. {mospagebreak}

05:55 PM: संसद को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, गांधी जी ने शांति का संदेश दिया.

05:49 PM: ओबामा ने कहा कि मैं भारत के मूल्‍यों का सम्‍मान करता हूं.

05:46 PM: महात्‍मा गांधी का अमेरिका पर बड़ा प्रभाव पड़ा: बराक ओबामा

05:45 PM: ओबामा ने कहा, भारतीय सभ्‍यता बहुत पुरानी है. ओबामा ने कहा कि यह अब तक की मेरी सबसे लंबी यात्रा है. ओबामा ने कहा कि भारत एक बड़ी शक्ति बन चुका है.

05:43 PM: ओबामा ने कहा, मुझे और मिशेल को भारत में काफी सम्‍मान मिला और इसके लिए मैं और मिशेल काफी आभारी हैं.

05:41 PM:संसद में बराक ओबामा का संसद के संबोधन शुरू. ओबामा ने कहा हमें यहां काफी सम्‍मान मिला. ओबामा ने कहा कि भारत में बहुत प्रगति हुई है.

05:37 PM:दोनों देशों के संबंध अहम रहे हैं: उपराष्‍ट्रपति

05:36 PM:दोनों देशों का लोकतंत्र में विश्‍वास: उपराष्‍ट्रपति

05:35 PM:उपराष्‍ट्रपति ने कहा, यह एक असाधारण अवसर है.

05:34 PM: गोल्‍डन बुक में बराक ओबामा ने लिखा संदेश.

05:29 PM:स्‍पीकर और उपराष्‍ट्रपति ने की बराक ओबामा की अगवानी, इस दौरान प्रधानमंत्री भी वहां मौजूद थें. {mospagebreak}

Advertisement

05:21 PM: संसद पहुंचे बराक ओबामा, थोड़ी देर में देंगे भाषण

05:05PM:संसद में संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगे बराक ओबामा

04:30PM: आईटीसी मौर्या होटल में बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने की ओबामा से मुलाकात, उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने भी की ओबामा से मुलाकात.

03:34PM: बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मिलने आईटीसी मौर्या होटल पहुंची.

01:40PM: ओबामा व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस समाप्त.

01:35PM: मनमोहन ने ओबामा को ‘करिश्माई’ नेता बताते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों और उनकी जनता की शांति, सुरक्षा और कल्याण के लिए ओबामा का अपना एक महत्वपूर्ण नजरिया है.

01:25PM: भारत को 9 से 10 फीसदी विकास दर की जरूरतः मनमोहन सिंह.

01:25PM: भारत के लिए गरीबी और बीमारी बड़ी समस्याएं: मनमोहन सिंह.

01:23PM: हम भारत में अमेरिकी निवेश का स्वागत करते हैं: पीएम.

01:23PM: आतंकवाद, बातचीत साथ-साथ नहीं: मनमोहन सिंह.

01:22PM: भारत एक विकसित देश हैः ओबामा.

01:22PM: हम संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर सलाह मशविरा करने को तैयार: ओबामा

01:22PM: प्रौद्योगिकी दोहन के लिए दो महत्वपूर्ण पहल हरित क्रान्ति और खाद्य सुरक्षा से संबद्ध: ओबामा.

01:21PM: हमने प्रमुख व्यापार बाधाओं और संरक्षण को कम करने पर सहमति जताई: ओबामा.

01:21PM: भारत-पाक मामले में हम अपने को थोपेंगे नहीं लेकिन यदि दोनों देश हमारी कोई उचित भूमिका चाहेंगे, तो हम उसके लिए तैयार हैं: ओबामा.

Advertisement

01:21PM: भारत-पाक कश्मीर मुद्दा सुलझायें. समाधान भारत-पाक के लिए जरूरीः ओबामा.

01:20PM: कश्मीर में तनाव कम होः ओबामा. {mospagebreak}

01:17PM: आतंकवाद और दुनिया को परमाणु हथियार से मुक्त बनाने जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध आवश्यक: ओबामा

01:17PM: ओबामा ने कहा भारत-पाक के बीच तनाव कम करने की जरूरत. तनाव कम करना भारत-पाक के हित में है. उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच दखल नहीं देगा.

01:17PM: हम भारतीय उप महाद्वीप के सभी देशों की जरूरत को देखते हुए यह सुनिश्चित करने के कदम उठाने पर सहमत हुए हैं कि आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह न हो: ओबामा.

01:14PM: भारत में खुलेगा परमाणु रिसर्च सेंटरः ओबामा {mospagebreak}

01:14PM: राष्ट्रपति बराक ओबाम ने कहा भारत अमेरिका से 10-सी-70 कार्गो विमान खरीदेगा.

01:13PM: राष्ट्रपति बराक ओबाम ने कहा कि आईटी कंपनियों पर से प्रतिबंध हटेंगे.

01:13PM: हमने प्रमुख व्यापार बाधाओं और संरक्षण को कम करने पर सहमति जताई: ओबामा.

01:13PM: पर्यावरण पर दोनों देश मिलकर काम करेंगेः ओबामा.

01:13PM: मुंबई में हस्ताक्षरित व्यापार समझौते भारत को अमेरिका का महत्वपूर्ण कारोबारी साझेदार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: ओबामा.

01:12PM: अफगानिस्तान पर हमारी बातचीत हुई हैः ओबामा.

01:11PM: मैं भारत की संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं: ओबामा.

Advertisement

01:09PM: परमाणु आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरी है दोस्तीः ओबामा.

01:09PM: आतंकवाद और दुनिया को परमाणु हथियार से मुक्त बनाने जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध आवश्यक: ओबामा. {mospagebreak}

01:09PM: मनमोहन और उनकी पत्नी को मेरा धन्यवादः बराक ओबामा.

01:08PM: मेरा और मिशेल का दिल खोलकर स्वागत किया गयाः बराक ओबामा.

01:08PM: बराक ओबामा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करना शुरू किया.

01:07PM: अमेरिका और भारत ने परस्पर संबंध और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जतायी है: मनमोहन.

01:07PM: हमने अफ्रीका और अफगानिस्तान में संयुक्त पहल करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सामरिक वार्ता को व्यापक बनाने का फैसला किया है: मनमोहन.

01:06PM: भारतीय निवेश से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढाने में मदद मिली: मनमोहन.

01:06PM: भारत और अमेरिका आतंरिक सुरक्षा को लेकर नये सिरे से वार्ता शुरू करेंगे: मनमोहन.

01:06PM: अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में हमने अमेरिका के साथ सहयोग का दायरा बढाने का फैसला किया है: मनमोहन.

01:06PM: स्वच्छ उर्जा, स्वास्थ्य और उर्जा के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढाएंगे : मनमोहन.

01:05PM: भारत और अमेरिका ने संबंधों को और मजबूत बनाने का फैसला किया है: मनमोहन.

01:05PM: उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र के निर्यात पर प्रतिबंध उठाने और एनएसजी में शामिल करने का आग्रह ओबामा से किया: मनमोहन.

Advertisement

01:03PM: बातचीत में अफ्रीका और अफगानिस्ता पर भी हुआ विचार विमर्श.

01:05PM: उच्च तकनीक पर लगे प्रतिबंध हटेः मनमोहन सिंह

01:03PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि ओबामा ने अपनी छाप छोड़ी है. दोनों देशों की दोस्ती जरूरी है. उन्होंने भारत की सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यता को जरूरी बताया.

01:01PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत ओबामा और मिशेल का स्वागत करता है.

01:00PM: हैदराबाद हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.

ओबामा की यात्रा के पहले दिन की झलकियां

ओबामा की यात्रा के दूसरे दिन की झलकियां

रात को ओबामा और मिशेल के सम्‍मान में प्रधानमंत्री ने अपने आवास 7, रेस कोर्स रोड पर रात्रिभोज दी, जहां देश के नामचीन लोगों का जमावड़ा था. {mospagebreak}

11:59AM: हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत खत्म. प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत जारी. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन, विदेश सचिव निरुपमा राव इस बैठक में शामिल हैं.

11:00AM: हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत शुरू. बैठक में प्रणब मुखर्जी और एस.एम. कृष्णा भी मौजूद हैं.

10:41AM: हैदराबाद हाउस पहुंचे राष्ट्रपति बराक ओबामा, यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात करेंगे.

10:32AM: राष्ट्रपति बराक ओबामा हैदराबाद हाउस के लिए रवाना हुए.

10:26AM: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

10:23AM: राष्ट्रपति बराक ओबामा राजघाट पहुंचे.

10:00AM: राष्ट्रपति ओबामा राजघाट के लिए रवाना.

9:59AM: दोस्‍ती मजबूत करना मकसद: ओबामा

9:57AM: दोनों देशों की दोस्ती 21वीं सदी में मिसाल बनेगीः बराक ओबामा

9:57AM: शानदार स्वागत के लिए मैं भारत का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं: ओबामा

9:52AM: अमेरिका और भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ भारतीय राष्‍ट्रगान की धुन बजाई जा रही है.

9:51AM: बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

9:50AM: बराक ओबामा की अगवानी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की.

9:48AM: ओबामा को 21 तोपों की सलामी दी गई.

9:48AM: अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे.

9:40AM: प्रधानमत्री मनमोहन सिंह राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे. {mospagebreak}

ओबामा का आज का कार्यक्रमः
8 AM: राष्ट्रपति ओबामा आईटीसी मोर्या होटल से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे.

9:45 AM: राष्ट्रपति भवन में ओबामा का स्वागत किया जायेगा.

10:15 AM: राष्ट्रपति ओबामा राजघाट जायेंगे.

10:45 AM: ओबामा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.

3:00 PM: आईटीसी मौर्या होटल में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे.

3:30 PM: आईटीसी मौर्या होटल में ओबामा नेता विपक्ष सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे.

4:00 PM: आईटीसी मौर्या होटल में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे ओबामा.

5:30 PM: बराक ओबामा संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे.

7:30 PM: राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज में सम्मिलित होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.

Advertisement
Advertisement