अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुये औषघि, विनिर्माण, परिवहन और स्वच्छ उर्जा क्षेत्र में सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचार विमर्श की शुरुआत की है.
ओबामा के साथ इस बैठक में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में इलेक्ट्रिक कार, स्वच्छी परिवहन व्यवस्था, सौर उर्जा, पीने का पानी और औषधि क्षेत्र में हाल में हुई नई खोज पर भी बातचीत हुई.
व्यापार और निवेश बढाने पर केन्द्रित इस बैठक में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा, दवा कंपनी समूह पीरामल के अजय पीरामल तथा कई अन्य नामी उद्यमी उपस्थित थे.
इसके अलावा इस बैठक में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, स्वच्छ जल, उर्जा, वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में निम्न आयसमूहों को फायदा पहुंचाने वाली बाजार आधारित रणनीतियों के जरिये रोजगार सृजन और मूलभूत सेवाओं में सुधार में जुटे 15 युवा उद्यमी भी मौजूद थे.