scorecardresearch
 

ओबामा के संबोधन का बहिष्कार करेंगे जदयू सांसद तिवारी

बराक ओबामा की यात्रा को शुद्ध व्यापारिक दौरा करार देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि संसद की संयुक्त बैठक को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा संबोधित करने के प्रस्तावित कार्यक्रम का वह अपने दम पर विरोध करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

बराक ओबामा की यात्रा को शुद्ध व्यापारिक दौरा करार देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि संसद की संयुक्त बैठक को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा संबोधित करने के प्रस्तावित कार्यक्रम का वह अपने दम पर विरोध करेंगे.

राज्यसभा सदस्य तिवारी ने कहा, ‘ओबामा का दौरा विशुद्ध रूप से व्यापारिक है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसका बहिष्कार करूंगा.’ एक प्रश्न के जवाब में तिवारी ने कहा कि ओबामा द्वारा संसद की संयुक्त बैठक के संबोधन के विरोध करने के अपने व्यक्तिगत निर्णय के बारे में उन्होंने अपने पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श नहीं किया है.

बहरहाल, तिवारी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से अपील की कि वे राजनीतिक मान्यताओं से उपर उठकर ओबामा के प्रस्तावित संबोधन का विरोध करें. उन्होंने कहा कि ओबामा की नजर हमारे देश के साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा समझौते पर है. इसलिए वह भारत की यात्रा पर आये हैं.

Advertisement

तिवारी ने कहा कि ओबामा की लोकप्रियता का ग्रॉफ लगातार गिरता जा रहा है, जिसके चलते वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए भारत दौरे पर आये हैं.

Advertisement
Advertisement