बराक ओबामा की यात्रा को शुद्ध व्यापारिक दौरा करार देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि संसद की संयुक्त बैठक को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा संबोधित करने के प्रस्तावित कार्यक्रम का वह अपने दम पर विरोध करेंगे.
राज्यसभा सदस्य तिवारी ने कहा, ‘ओबामा का दौरा विशुद्ध रूप से व्यापारिक है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसका बहिष्कार करूंगा.’ एक प्रश्न के जवाब में तिवारी ने कहा कि ओबामा द्वारा संसद की संयुक्त बैठक के संबोधन के विरोध करने के अपने व्यक्तिगत निर्णय के बारे में उन्होंने अपने पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श नहीं किया है.
बहरहाल, तिवारी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से अपील की कि वे राजनीतिक मान्यताओं से उपर उठकर ओबामा के प्रस्तावित संबोधन का विरोध करें. उन्होंने कहा कि ओबामा की नजर हमारे देश के साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा समझौते पर है. इसलिए वह भारत की यात्रा पर आये हैं.
तिवारी ने कहा कि ओबामा की लोकप्रियता का ग्रॉफ लगातार गिरता जा रहा है, जिसके चलते वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए भारत दौरे पर आये हैं.