अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को आज अजमेर जिले की श्रीनगर पंचायत समिति के कानपुरा ग्राम पंचायत के विद्यार्थी एएनएम और स्थानीय वाशिंदों ने छोटे से ग्राम में इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान और अध्ययन के लिए मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.
ओबामा ने मुंबई के सेंट जेवियर कालेज से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानपुरा ग्राम पंचायत के एक कमरे में स्थानीय नागरिकों से केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री और अजमेर के सांसद सचिन पायलट के माध्यम से बातचीत की. कानपुरा ग्राम पंचायत के सचिव ने ओबामा को बताया कि कानपुरा में पानी के लिए लगा हैंड पंप खराब होने पर इंटरनेट के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गई और कुछ घंटे में ही शिकायत का समाधान हो गया. उन्होंने कहा कि इंटरनेट की सुविधा मिलने के कारण कई किलोमीटर दूर जाकर शिकायत दर्ज नहीं करवानी पड़ती.
ग्राम पंचायत की स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम सविता ने बताया कि कानपुरा में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण मेडिकल संबंधी रिकार्ड लेने के लिए अजमेर नहीं जाना पड़ता और इंटरनेट के माध्यम से रिकार्ड कुछ समय में ही देखने की सुविधा मिल गयी है यदि उसकी कापी लेनी होती है तो हाथोंहाथ मिल जाती है.
कानपुरा के एमबीए छात्र ने ओबामा को बताया कि गांव में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण पाठ्यक्रम आसानी से डाउनलोड कर लेता हूं साथ ही पाठ्यक्रम की जानकारी कुछ सैकेंड में ही मिल जाती है इससे समय श्रम और खर्च भी नहीं होता. उन्होंने इंटरनेट को अत्यधिक उपयोगी बताया. कानपुरा की ही ग्रहिणी सविता ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से ही बच्चों को लगने वाले टीके के बारे में जानकारी लेकर एएनएम के माध्यम से समय पर बच्चे को टीक लगाये हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीणों और बराक ओबामा के बीच दुभाषिये की भूमिका निभाई. इससे पहले पायलट ने बराक ओबामा को बताया कि कानपुरा में अध्याधुनिक फाइबर केबल के माध्यम से ग्राम में इंटरनेट के माध्यम से ग्रामीण देश विदेश से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति को बताया कि गांव में अत्याधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सुविधा उपलब्ध होने के कारण ग्रामीण किसान अपनी जमा की नकलें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोजमर्रा आने वाली समस्याओं का समाधान और शिक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.
सचिन पायलट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग खत्म होने के बाद कहा कि बराक ओबामा दूरदराज के छोटे से गांव में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की सेवाएं उपलब्ध करवाने से काफी खुश थे. उन्होंने बताया कि अमरीका में भी इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. पायलट ने कहा कि ओबामा ने इंटरनेट की सुविधाएं और सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बराक ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मिकों से बातचीत के दौरान काफी प्रसन्न थे.