अमेरिका ने लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी के सहयोगियों से कहा है कि वे या तो अपने नेता का साथ छोड़ दें या फिर लीबिया में हो रहे मानवाधिकार हनन का परिणाम भुगतने का तैयार रहें.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा, ‘जो लोग कर्नल गद्दाफी के साथ हैं वे यह निर्णय करें कि वे लीबियाई लोगों के पक्ष में रहना चाहते हैं या फिर गद्दाफी और उनके शासन के पक्ष में जो अब अपनी वैधता खो चुका है. वे इस बात से पूरी तरह आगाह होंगे कि वे जो भी कर रहे हैं विश्व समुदाय उसे देख रहा है और उनके इस काम के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा.’
ऐसे लोगों की पहचान को लेकर जे कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन ऐसे लोगों की एक पूरी सूची तैयार करने पर काम कर रहा है.
कार्नी ने कहा, ‘हम अपनी खुफिया क्षमताओं का पूरी तरह से प्रयोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों की फेहरिस्त तैयार करने की कोशिश की है जिन्हें उनके करतूतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.’
लीबिया में चल रहे गद्दाफी विरोधी प्रदर्शनों के बारे में कार्नी ने कहा, ‘यह पूरी तरह सच है कि गद्दाफी को गद्दी से हटाने के लिए चल रहा विरोध प्रदर्शन और लीबिया की हालिया अशांति स्वत:स्फूर्त है. यह अमेरिका या किसी अन्य पश्चिमी देश से प्रेरित नहीं है.’