मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मशहूर ताजमहल को हेरिटेज होटल और गोलघर संग्रहालय के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहीं न्यू मार्केट को लखनऊ शहर के हजरतगंज जैसा आकर्षक रूप दिया जाएगा.
राजधानी को आकर्षक रूप देने के मुद्दे पर सोमवार को हुई बैठक में नगर विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने बताया कि नगर की पुरातात्विक महत्व की इमारतों और स्थलों के संरक्षण के साथ ही नए पर्यटन-स्थलों का विकास किया जाएगा. पर्यटन निगम पर्यटकों के आकर्षण के लिए बड़े तालाब स्थित बोट क्लब से लेकर वीआईपी रोड होते हुए मनुआ भान टेकरी तक रोप-वे लगाएगा. छोटे तालाब में छोटा क्रूज एवं शिकारे चलेंगे.
बैठक में तय किया गया कि पुरातत्व और पर्यटन विभाग व नगर निगम मिलकर भोपाल को पर्यटन की दृष्टि से अधिक से अधिक आकर्षक बनाएं। साथ ही प्राचीन इमारतों, बावडि़यों एवं गेटों का आकर्षक ढंग से संरक्षण किया जाए.
संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि भोपाल की पुरातात्विक महत्व की इमारतों के संरक्षण की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग ले रहा है। उन्होंने राजभवन के समीप स्थित मछलीघर एवं पंडित कुंजीलाल दुबे विद्यापीठ को भी आकर्षक बनाने की बात कही.
बैठक में जानकारी दी गई कि पर्यटन निगम शीघ्र ही भोपाल दर्शन के लिए नई बस का संचालन करेगा. बड़े तालाब के किनारे पर्यटकों की सुविधा के लिए झोपडि़यों का निर्माण, ताजुल मस्जिद से बेनजीर कॉलेज तथा बेनजीर कॉलेज से ताजमहल इमारत तक के मार्ग का सौंदयीर्करण किया जाएगा.