केंद्र सरकार को हाल में सियासी संकट से उबारने वाले बीते वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इस समय अपने पैतृक गांव में हैं. प्रणब ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने योग्य हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें
इससे पहले भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल के पीएम बनने की वकालत कर चुके हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
बीते शुक्रवार को पी चिदंबरम के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी सीधे पश्चिम बंगाल स्थित अपने पैतृक गांव चले गए. वित्त मंत्री ने बीरभूम जिले के मिरिती गांव में अपने पैतृक निवास पर दुर्गा पूजा की. इस दौरान प्रणब मुखर्जी एक पुजारी की भूमिका में नजर आए और उन्होंने ‘महासप्तमी’ की पूजा की.
77 साल के मुखर्जी ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का ऐसा मौका है, जिसका मुझे साल भर इंतजार रहता है. इन चार दिनों में मैं अपने पैतृक घर में रहता हूं.