डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद परेशान जनता को तेल कंपनियां थोड़ी राहत दे सकती हैं. सूत्रों को मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिरने से कंपनियां पेट्रोल के दाम एक से दो रुपये घटा सकती हैं.
कच्चे तेल के भाव कम हुए
कच्चे तेल के भाव 115 डॉलर से गिरकर 105 से 110 डॉलर प्रति बैरल पर आने से पेट्रोल के दामों में कभी भी कटौती की जा सकती है.
रुपये को मिली मजबूती
पिछले काफी वक्त से रुपये का स्तर डॉलर के मुकाबले काफी गिर रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसकी हालत भी सुधरी है. प्रति डॉलर के मुकाबले अब रुपया 55 से 56 से गिरकर 54 के स्तर पर आ गया है. इसके अलावा हाल में सरकार की तरफ से आर्थिक सुधारों को लेकर किए गए ऐलान के बाद रुपया और मजबूत हो सकता है.