राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तेल रिसाव से संबंधित त्वरित कार्रवाई योजना के क्रियान्वयन और समन्वयन की मांग की ताकि समुद्र में ऐसी किसी भी घटना से जल्द से जल्द निबटा जा सके.
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य इकाई के प्रवक्ता प्रकाश बिनसाले ने कहा कि राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की घोषणा का नोटिस 1996 में कोस्ट गार्ड अभियान महानिदेशालय द्वारा दिया गया था.
उन्होंने कहा कि कोस्ट गार्ड ने समन्वयन और कोष के लिए तेल उद्योग की ओर से नोडल एजेंसी के लिए भारत पेट्रोलियम को चुना था.