हाथी अच्छी स्मरणशक्ति के धनी होते हैं और उम्र बढ़ने के बावजूद उनकी स्मृतियां ताजा रहती हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार एक नए अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि हाथियों के जेहन में पिछली घटनाओं की याद मौजूद रहती है और इसी के सहारे वह किसी भी खतरे का अच्छी तरह सामना करने में सफल हो पाते हैं.
इस शोध के दौरान जब हाथियों को नर और मादा शेरों की आवाजें सुनाई गई, तो उम्रदराज हाथियों ने नर शेर की तरफ अपना ध्यान केंद्रित किया. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नर शेर ज्यादा खतरनाक शिकारी होते हैं.
ससेक्स विश्वविद्यालय के डॉ. करेन मैकॉम्ब की अगुवाई वाले दल के इस शोध के परिणाम को ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ दी रॉयल सोसाईटी बी’ में छापा गया है.