नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा को लेकर संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव का सामना कर रहे अभिनेता ओमपुरी ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली लेकिन इस बात से इनकार किया कि वह उस वक्त नशे की हालत में थे.
पुरी ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने नेताओं को नालायक और गंवार कहकर पुकारा. उन्होंने कहा कि उनका शब्दों का चयन उपयुक्त नहीं था. उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता ने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के दौरान नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे विवाद खड़ा हो गया था.
उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह नशे की हालत में यह सब बोल गए. उन्होंने कहा कि हजारे की स्थिति देखकर वह भावावेश में बह गए. राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए ओमपुरी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव दाखिल किया है.