जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक घटना के बाद खासी मुश्किल में हैं. उमर के करीबी माने जाने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हाजी यूसुफ शाह की हिरासत में मौत हो गई है
आरोप लग रहे हैं कि किसी खुलासे के डर से यूसुफ शाह की हत्या कर दी गई. यूसुफ शाह के परिवार का कहना है कि इस हत्या के पीछे मुख्यमंत्री अब्दुल्ला और गृह राज्यमंत्री नासिर असलम वानी का हाथ है.