scorecardresearch
 

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा कारगिल

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लद्दाख क्षेत्र के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण कस्बे कारगिल को पर्यटन एवं खेल स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया और इसके लिए एक योजना की घोषणा की.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लद्दाख क्षेत्र के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण कस्बे कारगिल को पर्यटन एवं खेल स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया और इसके लिए एक योजना की घोषणा की.

Advertisement

शनिवार सुबह कारगिल में पोलो टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद उमर ने कहा, 'कारगिल और द्रास के नाम 1999 के सीमित युद्ध के साथ जुड़े हुए हैं जबकि द्रास को दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे स्थान के रूप में भी जाना जाता है. अब हमारा प्रयास है कि दुनिया इसे इसकी खूबसूरती, मनोरम दृश्य, अतिथि सत्कार और पोलो के लिए जाने. इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करना होगा जिससे देसी और विदेशी पर्यटक इस ओर आकर्षित हों.'

उमर ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पोलो का समृद्ध इतिहास रहा है. उन्होंने कहा, 'यह खेल कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में लम्बे अरसे से लोकप्रिय रहा है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और खेल गतिविधियां बढ़ने से जम्मू एवं कश्मीर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं उभरेंगी.

Advertisement

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस योजना के सम्बंध में तुरंत कदम उठाएं और उन्हें इस पर रिपोर्ट भेजें.

Advertisement
Advertisement