जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आरोप लगाया है कि राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार पिछड़े इलाकों में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर नहीं है.
पीडीपी ने उधमपुर और रेयासी जिलों के संदर्भ में यह बात कही. पार्टी ने कहा कि सरकार इन दोनों जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का क्रियान्वयन करने में विफल रही है.
पार्टी ने कहा कि उसके शासनकाल में विकास के कई कार्यक्रम चलाए गए थे, लेकिन उमर अब्दुल्ला की सरकार के शासनकाल में सभी कार्यक्रम बंद कर दिए गए हैं.