अलगाववादियों को वार्ताकारों के समूह द्वारा संचालित वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को सुलझाने के लिए उन्हें बातचीत की खातिर वर्तमान उपयुक्त माहौल का सकारात्मक ढंग से उपयोग करना चाहिए.
उमर ने अलगाववादियों का आह्वान किया, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द-से-जल्द मुजाकरात (बातचीत) का हिस्सा बन कर रियासत के पुर अमन और खुशगवार मुस्तकबिल (बेहतर भविष्य) के ज़ामीन (हिस्सेदार) बने.’ गणतंत्र दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए उमर ने वर्तमान उपयुक्त माहौल का उपयोग करते हुए जम्मू कश्मीर से जुड़े सभी राजनीतिक मसलों को सकारात्मक ढंग से सुलझाने की अपील की.
उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार की ओर से गठित वार्ताकारों के दल ने बातचीत शुरू की है जिसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जा रहा है ताकि विभिन्न मुद्दों का समाधान निकाला जा सके.’
{mospagebreak} मुख्यमंत्री ने लोगों से आतंकवाद के दौर और पिछली गर्मियों में बेशकीमती जानमाल के नुकसान की याद दिलायी और कहा कि हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं निकला है. उमर ने कहा, ‘जिंदा और बशहूर कौमें अपने मसाइल हमेशा पुरअमन तौर पर हल करने ख्वाहां रहती हैं.’
उमर ने 2008 के विधानसभा चुनाव के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से राज्य के विकास एवं प्रगति के लिए सहयोग मांगा था और मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद राज्य के राजनीतिक मुद्दों का हल निकालने का पूरा प्रयास किया.
उन्होंने कहा, ‘मैं ही वह व्यक्ति था जिसने जम्मू कश्मीर से जुड़े राजनीतिक विषयों को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष एक बड़ी सार्वजनिक रैली में उठाया और इन मसलों को राजनीतिक तौर पर सुलझाने पर जोर दिया.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘न केवल यह बल्कि मैंने सभी मंचों पर राज्य के राजनीतिक विषयों को उठाया और उपयुक्त एवं राजनीतिक माहौल में इस पर ध्यान देने पर जोर दिया.’
{mospagebreak} उमर ने कहा, ‘जहां मैं विकास के मोर्चे पर उदारतापूर्वक वित्तीय मदद देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं, वहीं मैं राज्य के राजनीतिक विषयों को सुलझाने के लिए सतत एवं अर्थपूर्ण बातचीत पर जोर देता हूं.’
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक विषयों पर बातचीत और इसके समधान के लिए रास्ता निकालने के लिए वार्ताकारों की नियुक्ति अब वास्तविकता है.
पिछले दो वर्षों की अपने गठबंधन सरकार को एक उदाहरण बताते हुए उमर ने कहा, ‘हमने खुले तौर पर और संयुक्त रूप से निर्णय लिये हैं. हमारे राजनीतिक विरोधियों ने तरत तरह की कहानियां गढ़ने के काफी प्रयास किये लेकिन राज्य के लोगों ने गठबंधन सहयोगियों की एकता देखी जो उच्च मापदंड की थी.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास राज्य के राजनीतिक और विकास के परिदृश्य को बेहतर बनाना है जो 20 वर्षों की अशांति और 60 वर्षों के राजनीतिक उथल पुथल का गवाह रहा है.
उन्होंने जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों के समानतापूर्ण विकास की जरूरत पर जोर दिया.