जम्मू कश्मीर में विधान परिषद के हाल में संपन्न चुनाव में क्रॉस वोटिंग में संलिप्तता को साबित करने की मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनौती को खारिज करते हुए विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि अपने को पाक साफ साबित करने की जिम्मेदारी उन्हीं की है.
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘अपने को निर्दोष साबित करने की जिम्मेदारी उमर पर ही आती है. इस कथित सौदे में संलिप्त दलों के अलावा किसी को कैसे इसकी गहराई तक जानकारी हो सकती है.’ जम्मू में जारी एक बयान में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि बार बार इस्तीफे की पेशकश करना उमर के लिए शासन, मानवाधिकार या सरकार के भ्रष्टाचार पर सभी आलोचनाओं से बचने का एकमात्र पसंदीदा औजार बन गया है.