scorecardresearch
 

...जब रुसी राजदूत ने छूआ आडवाणी का पैर

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर रुस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कादिन ने आडवाणी से घर जा कर मुलाकात की. खास बात ये थी की रुसी राजदूत ने गाड़ी से उतरते ही आडवानी के पैर छूकर आशिर्वाद लिया.साथ ही फूलो का गुलदस्ता भी भेंट किया.

Advertisement
X
लालकृष्‍ण आडवाणी
लालकृष्‍ण आडवाणी

Advertisement

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर रुस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कादिन ने आडवाणी से घर जा कर मुलाकात की. खास बात ये थी की रुसी राजदूत ने गाड़ी से उतरते ही आडवानी के पैर छूकर आशिर्वाद लिया.साथ ही फूलो का गुलदस्ता भी भेंट किया.

गडकरी ने दी आडवाणी को जन्‍मदिन की बधाई
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष को लेकर खींचतान के बीच नितिन गडकरी लालकृष्ण आडवाणी के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुचें. वैसे तो ये औपचारिक मुलाकात थी लेकिन पिछले दिनो जिसतरह से पार्टी के भीतर उठा पटक चल रही है उसकी वजह से इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

पिछले दिनो खबर ये भी आई थी कि लालकृष्ण आडवाणी अध्यक्ष पद से गडकरी का इस्तीफा चाहते थे. इसी वजह से वो पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी नहीं आये थे. आज आडवाणी से मुलाकात के बाद गडकरी ने तो मीडिया से कुछ नहीं कहा लेकिन पार्टी के नेताओं का कहना है कि ये मुलाकात बहुत ही अच्छी रही.

Advertisement
Advertisement