अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस ख्याल को गलत करार दिया है कि देश में हुए हालिया चुनावों के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उनकी साख को बट्टा लगा है.
उन्होंने हाल में संपन्न जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों में मनमोहन सिंह एवं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी नेताओं के साथ अपना तालमेल काफी बेहतर बताया.
ओबामा ने राष्ट्रपति के तौर पर अपनी सबसे लंबी विदेश यात्रा के दौरान भारत, इंडोनेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों का दौरा किया. ओबामा ने दक्षिण कोरिया में जी-20 सम्मेलन जबकि जापान में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग :एपेक: की बैठक में शिरकत की.
अमेरिकी मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, भारत की यादगार यात्रा के चंद दिनों बाद ही 49 वर्षीय ओबामा ने 78 वर्षीय भारतीय प्रधानमंत्री के प्रति विशेष सम्मान प्रदर्शित किया है. उन्होंने कहा कि जर्मन चांसलर मर्केल और तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तय्यिप एर्दोगन के साथ भी उन्होंने बेहतर रिश्ते बना लिए हैं.