scorecardresearch
 

गूगल पर कैटरीना, अन्‍ना रहे नंबर वन

सलमान, शाहरुख, कैटरीना या अन्ना हजारे किस पर फिदा है हिंदुस्तान और क्या ढूंढता है इंडिया. बेदह लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने अपने सर्वे इंडिया की धड़कन समझने की कोशिश की. गूगल ने भारत में नेट पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की हैं जिसके नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं.

Advertisement
X

सलमान, शाहरुख, कैटरीना या अन्ना हजारे किस पर फिदा है हिंदुस्तान और क्या ढूंढता है इंडिया. बेदह लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने अपने सर्वे इंडिया की धड़कन समझने की कोशिश की. गूगल ने भारत में नेट पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की हैं जिसके नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं.

Advertisement

बॉलीवुड की हीरोईनों में कौन है नंबर वन. वहां जाने से पहले नंबर 10 से शुरु करते हैं कि किसे सबसे ज्यादा ढूंढ़ता है इंडिया.
गूगल के आकंडों की माने तो अनिल कूपर की लाडली और मसकल्ली सोनम कपूर नेट में खोजे जाने के मामले में नंबर 10 पर हैं. इसके बाद बारी आती है काजोल की. भले ही उनकी बॉलीवुड में दोबारा इंट्री हिट ना रही हो लेकिन सर्च के मामले में वो नंबर 9 पर हैं.

ऊललाल करती आई विद्या बालन नंबर 8 पर पहुंच गई हैं, जबकि परदेस से अपनी देश वापस आई माधुरी दीक्षित गूगल सर्च में नंबर 7 पर हैं. इसके बाद नंबर आता है दीपिका पादुकोण का. फिल्मों में कामयाबी ना हाथ लग रही हो लेकिन गूगल सर्च में दीपिका नंबर 6 पर हैं. बैंड, बाजा बारात लेकर आई अनुष्का नबंर 5 पर खोजी जाती हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपडा नंबर 4 पर हैं. डॉन-2 में आने की वजह से प्रियंका की लोकप्रियता बढ़ गई है.

Advertisement

नबर 1,2,3 सभी खान के साथ हिट पर हिट दे चुकी और सैफ की हमसफर बनने वाली करीना कपूर नंबर 3 पर हैं, लेकिन उन पर भारी पड़ी हैं बच्चन परिवार की बहू एर्श्वया राय. मां बनने की खबरों से लेकर एक प्यारी सी बच्ची को जन्म देने तक गूगल पर एर्श्वया को खूब खोजा गया और वो नंबर 2 पर पहुंच गई. और नंबर वन हैं लंदन से इंडिया आई कैटरीना कैफ. कभी ठीक से हिंदी ना बोल पाने वाली कैटरीनी हीरोईनो के मामले में नबर वन पर हैं.

कैटरीना ने लोकप्रियता में सभी हीरोईनो को पछाड़ कर नंबर वन का खिताब हासिल कर लिया हैं. गूगल के आंकड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा कैटरीना कैफ की हॉट और बोल्ड तस्वीरें और जानकारी के लिए लोग गुगल पर सर्च करते हैं. परदेस से अदाए दिखाने भारत आई कैटरीना का दम मानना ही पड़ेगा.

कैटरीना ने तो हीरोइनों में सबको पछाड़ दिया लेकिन कौन हीरो नंबर वन इसके बारे में गूगल ने बताया है. बॉलीवुड एक्टर्स में किसको ढूंढ़ता है इंडिया आइए जानते हैं.
आपके ये तामम फेवरेट हीरोज़ भी शामिल हैं गूगल के महामुकाबले में. तो कौन है वो जिसे आपकी नज़रों ने गूगल पर सबसे ज़्यादा तलाश किया? जवाब आप ही ने दिए हैं, क्योंकि सर्च आपने ही किया लेकिन आपके जवाब का लेखा जोखा हम आपको बताते हैं.

Advertisement

मर्डर 2 और डर्टी पिक्चर के लेडी किलर इमरान हाशमी गूगल सर्ज की होड़ में हैं दसवें नंबर पर. हैंडसम हंक जॉन एब्राहम की फिल्मों ने भले ही इस साल कोई झंडे ना गाड़े हों लेकिन इनकी हॉट बॉडी को देखने के लिए आपने इन्हे खूब सर्च किया, जॉन एब्राहम हैं नंबर 9 पर. गूगल के इस महामुकाबले ने बॉलीवुड के सिंहम यानी अजय देवगन को भी लाकर खड़ा कर दिया है नंबर 8 पर. तमाम यंग और डैशिंग हीरोज़ क बीच कड़ी टक्कर दे रहे हैं महानायक. ज़ाहिर है केबीसी का बुखार जारी है और जारी है महानायक के लिए गूगल सर्च. बिग बी हैं नंबर 7 पर.

गूगल महाराज ने सबको चौंका दिया है और सबसे ज्यादा रणबीर कपूर को क्योंकि इस वक्त के सबसे हॉट हीरो रणबीर हैं नंबर 6 पर. गूगल पर हीरोज़ का खेल देखिए रणबीर से एक कदम आगे रहे खिलाड़ी अक्षय कुमार नंबर 5 पर. बॉलीवुड के पोस्टर ब्वॉय रितिक के इसी डेडली लुक्स की तलाश में आपने रितिक को खूब तलाश किया. उनकी तवीरें खूब डाउनलोड कीं और इस तरह रितिक हैं नंबर 4 पर.

गूगल की दुनिया में शाहिद कपूर क लिए भी बहारों का मौसम रहा. अपने कॉम्पेटीटर रणबीर और रितिक के कहं आगे चॉकलेटी ब्‍वॉय शाहिद हैं नंबर 3 पर. शाहरुख के लिए ये खुशखबरी ही है कि पूरे साल कोई खास चहल पहल ना होने के बावजूद शाहरुख खान के लॉयल फैन्स ने उन्हे सुपरस्टार्स की इस जंग में नंबर दो पर रखा. और ज़ाहिर है नंबर 1 पर सलमान के सिवा और कौन हो सकता है. फिर चाहे उनके सनसनीखेज़ बयान हों. उनके माचो पोस्टर्स बॉडीगार्ड, रेडी या फिर उनके और कैटरीना की आननेवाली फिल्म एक था टाइगर की तस्‍वीरें. सलमान को आपने सूबसे ज्यदा सर्च किया.

Advertisement

बॉलीवुड सेलीब्रिटीज में से किसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं- कैट, दीपिका या फिर धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित. गूगल की सर्च सूची में हीरो-हीरोइनों को मिलाकर एक अलग से कैटैगरी तय की गई थी और इसे नाम दिया गया सेलिब्रिटी कैटेगरी.

कौन है इंडिया का साइबर सेलिब्रिटी नंबर वन:
चिकनी चमेली का झटका चला या फिर छम्मक छल्लो का ठुमका. सलमान की दबंगई चली या शाहरुख की दीवानगी. माधुरी की मुस्कान हिट रही या ऐश्‍वर्या की खबरें. क्या कहता है इंडिया. किसी ढूंढता है इंडिया.

सात समंदर से लौकर आईं धक-धक गर्ल के लिए इंडिया दिल आज भी धड़कता है. क्यों कि माधुरी दीक्षित हैं नंबर 10 पर. शाहिद कपूर आपकी पसंद और गूगल सर्च के टॉप 10 में शामिल हैं. तमाम दमदार सेलेब्रिटीज़े के बीच शाहिद क क्रेज़ बरकरार है. बिना किसी सनसनी और बिना किसी शोर शराबे के सिर्फ अपने काम के बल पर शाहिद को आपने पसंद किया है और शाहिद है नंबर 9 पर. हॉट और ग्लैमरस दीपिका हैं नंबर 8 पर तो उनके पहले हीरो शाहरुख हैं नंबर 7 पर. इनसे एक कदम आगे हैं अनुष्का शर्मा नंबर 6 पर. प्रियंका चोपड़ा का जानलेवा अंदाज़ है नंबर 5 पर.

छम्मक-छल्लो है नंबर 4 पर. छोटे नवाब के साथ उनका रोमांस ह या फिर उनके लाजवाब ठुमके करीना का जादू बरकरार है. दिलचस्प रहा तमाम स्टार्स को पछाड़कर ऐश का नंबर 3 पर पहुंचना. यकीनन ऐश की फिल्मों से ज्यादा क्रेज़ रहा उनकी प्रेगनेंसी को लेकर ऐश का बेबी बम्प और उनकी बिटिया का जन्म गूगल पर सबसे बड़ी खबर रही. नंबर 1 और 2 पर कब्ज़ा रहा सलमान और कैटरीना का. इसमें हमें कोई ताज्जुब नहीं. ताज्‍जुब इस बात पर है कि सलमान नंबर 2 पर हैं और कैटरीना हैं नंबर 1 पर.

Advertisement

साल 2011 दुनिया के लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा और इस बीच कई पर्सनालिटीज उभर कर सामने आई हैं जिन्होने लोगों को दिलो दिमाग में जगह बनाई है. गूगल ने इस पर भी अपनी लिस्ट जारी की है. समाजसेवी अन्ना हजारे या योगगुरु बाबा रामदेव या फिर पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी. हिंदुस्तान के लोग किसे सबसे ज्यादा खोजते हैं. इस सवाल का जवाब खोजा गूगत ने. गूगल की आंकड़ो की माने तो पर्सानिलटी के मामले में.
मंदी से तंग आ चुके मशहूर उद्योगपति विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या को गूगल सर्च में नंबर 10 पर आते हैं. भले ही एयरलाइंस ले लेकर आईपीएल की टीम मे हालत पतली पापा की हालत पतली हो पर बेटा टॉप 10 में पहुंच गया है. इसके बाद बारी आती है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जो नंबर 9 पर हैं. आजादी की खातिर फांसी के फंदे पर लटकने वाले शहीद भगत सिंह गूगल सर्च में नंबर 8 पर हैं. पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी को गूगल सर्च में 7वें पायदान पर हैं. अपने आर्दशों के लिए विख्यात स्वामी विवेकानंनद को को 6 नंबर पर खोजा जाता है. इसके बाद बारी आती है पॉर्न स्टार सनी लियोन की, बिग बॉस में धूम मचा रही सनी लियोन नंबर 5 पर हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले अरविंद केजरीवाल नंबर 4 पर खोजे जाते हैं. वहीं कालेधन पर आंदोलन करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव गूगल सर्च में नंबर 2 पर हैं. दुनिया की सबसे खूंखार आतंकवादी माने जाने वाले ओसामा बिन लादेन अपनी मौत के बाद गूगल सर्च में नंबर 2 पर हैं.

Advertisement

पर्सानिलटी के मामले में सबसे आगे भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले अन्ना हजारे. गूगल सर्च पर सबसे ज्यादा अन्ना हजारे को खोजा जाता है. जनलोकपाल के लिए सरकार से दो-दो हाथ कर रहे अन्ना हजारे पर्सानिलटी के मामले में गूगल सर्च में सबसे आगे निकल गए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज के बाद देश के युवाओं से लेकर बच्चों-बच्चों तक लोकप्रिय हो गए हैं और इसी के चलते गूगल सर्च में वो सबसे आगे हैं.

कौन हैं वो उभरते चेहरे जिन्हे ढूंढ़ता है इंडिया और जिन्होने खबरों में रहना सीख लिया है? आइए जानते गूगल की जारी हुई इस लिस्ट के बारे में.
जिन चेहरों को ढूंढ़ता है इंडिया उनमें बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय हैं दसवें नंबर पर. जितनी चर्चा उन्होने अपनी फिल्मों के लिए नहीं बटोरी है उससे ज्यादा सुर्खियां उन्हे मिली है उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर. इस पायदान पर किंगफिशर के मालिक विजय माल्या हैं 9 वें पायदान पर हैं. अपनी बिंदास लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर विजय माल्या हाल ही में अपनी कंपनी के घाटे को लेकर चर्चा में थे. कैटरीना कैफ यूं तो बॉलीवुड की सबसे चहेती ऐक्टर हैं. लेकिन इंडिया के उभरते चेहरों की सूची में उन्हे मिला है आठवां स्थान. कैटरीना शीला की जवानी के बाद इन दिनों चिकनी चमेली गाने के लिए चर्चा बटोर रही हैं. सिंघम की महबूबा कालज अग्रवाल भी इडिया के उभरते हुए चेहरों की खोज में सातवे नंबर पर हैं. जबकि पॉप सिंगर जस्टिन बिंबर अपने लव अफेयर की वजह से चर्चा में हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान के लोगों के बीच जिन उभरते हुए चेहरों ने अपनी जगह बनाई उनमें सलमान खान पांचवे नंबर पर हैं. दबंग, और बॉडीगार्ड के बाद सलमान ने एक के बाद कई हिट फिल्मे देने का रिकॉर्ड बनाया है. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उभरते हुए चेहरों की खोज में नंबर चार पर हैं. अनुष्का को बॉलीवुड की हीरोइन नंबर एक कहा जा रहा है. दुनिया को एप्पल से परिचित कराने वाले स्टीव जॉब्स उभरते हुए चेहरों की खोज में नंबर दो पर हैं. इसी साल स्टीव की मौत हुई थी. उभरते हुए चेहरों की खोज में अन्ना हजारे का नाम नंबर एक के पायदान पर है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अन्ना को लोग सबसे ज्यादा खोजते हैं. ये एक बार फिर साबित हुआ है.

समाचार सामग्री में क्रिकेट लीग आईपीएल शीर्ष पर रहा. खेल में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 सबसे अधिक खोजा गया खेल कार्यक्रम रहा, जबकि सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक तलाशे गए खिलाड़ी रहे.

Advertisement
Advertisement