राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकारी नौकरियों में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर भरतपुर जिले में दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग को जाम कर दिया.
समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने रसेरी में महापडाव को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुर्जरों को सरकारी नौकरी में पांच प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलने तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा. सरकार गुर्जरों को पांच आरक्षण देने तक प्रस्तावित नयी भर्ती प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाये. राजस्थान सरकार बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने के लिए गुर्जर नेताओं के सम्पर्क में है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात कदम उठाए गए हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंसला ने भरतपुर जिले के रसेरी गांव में महापडाव समाप्त कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ छोकरा रेलवे फाटक के नजदीक दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और भरतपुर-हिडोंन सडक मार्ग को जाम कर दिया. रेलवे ने रेल मार्ग जाम कर दिये जाने के बाद हजरत निजामुद्दीन से कोटा जाने वाली जन शताब्दी यात्री गाडी को भरतपुर स्टेशन पर रोक दी.
कर्नल बैंसला ने कहा कि गुर्जरों को सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का एलान किए जाने तक महापडाव जारी रहेगा. राजस्थान के गृहमंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान चाहती है, सरकार बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
धारीवाल ने आन्दोलनकारियों से शान्ति बनाये रखने और कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग जाम होने के बाद कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
इससे पहले के घटनाक्रम में गुर्जर आन्दोलन में वर्चस्व को लेकर अलग अलग आन्दोलन चला रहे अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह बिधूडी और राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने एक साथ आन्दोलन करने का एलान किया. बिधूडी के इस निर्णय से एक गुट पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर के नेतृत्व में उनसे अलग हो गया.