मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग लगाने से हुई दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजन को एक-एक लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार एवं सामान्य तौर पर घायल यात्रियों को पांच हजार रूपये की तात्कालिक मदद की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिले के बालसमुंद में कल शाम दो यात्री बसों के चालक एवं परिचालकों में विवाद के बाद राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस के स्टाफ ने इंदौर की एक ट्रैवल एजेंसी की यात्री बस में आग लगा दी. इसमें दस यात्री झुलसने से मारे गए तथा सत्रह अन्य घायल हुए, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया.
कलक्टर रेणु तिवारी ने घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं. .