दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर 25 मई को हुए विस्फोट के सिलसिले में जांच एजेंसियों ने गाजियाबाद जिले के पिलखुवा इलाके से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से किसी को गिरफ्तार किये गये के बारे में पूछे जाने पर बृजलाल ने कहा कि उसी रात गाजियाबाद जिले में पिलखुवा थाने के पाबला गांव से गुलफाम नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने यह नहीं बताया कि गुलफाम को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है या किसी अन्य एजेंसी ने. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस इस मामले में नजर रखे हुए है.