उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं.
साथ ही चमोली में एक होटल का दस कमरा भी बह गया. चमोली जिले के बिराही इलाके में यह घटना हुई है. बादल फटने से पानी के बहाव में आकर एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बादल फटने की वजह से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ बॉर्डर रोड्स का कैंप भी बह गया.
बादल फटने की एक घटना उत्तरकाशी के असी गंगा इलाके में भी हुई है. वहां पर सुबह तीन बजे बादल फटने की घटना हुई, जिसकी वजह से चार घर बह गए. बादल फटने के कारण वहां पर कई पर्यटक भी फंस गए हैं. पहाड़ों के इलाके में आने वाले हाईवे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई जगह हाइवे ब्लॉक हुए हैं.
कई जगह सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. ढूंढने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कोई दबा तो नहीं है.