बिहार के पूर्वी चपारण जिले के रक्सौल उपनगर में बीती शाम एक सिनेमा हाल में एक बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिहार के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि यह विस्फोट उक्त सिनेमा हाल में चलचित्र प्रदर्शन के दौरान हुआ और मरने वाला संभवत: एक अपराधी है. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में घायल हुए दो अन्य लोगों में से एक की पहचान सूरत गोस्वामी के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचना तत्काल नहीं हो पायी है. नीलमणि ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है.