चेन्नई में एक पुरानी इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने में एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी और एक महिला सहित दो अधिकारी गंभीर रुप से घायल हो गए.
दमकल और राहत अभियान के सूत्रों के मुताबिक चेपक में एक इमारत में रात में करीब 12 बजकर 50 मिनट पर आग लग गयी. आग बुझाने में लगे दमकलकर्मी की इस घटना में मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि आग से झुलस चुके दो अन्य अधिकारी- एक महिला संभागीय अधिकारी और एक स्टेशन मैनेजर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर बाद में काबू पा लिया गया.