आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड में शूटर तासीफ उर्फ ताबीज गिरफ्तार. UP STF और CBI ने कानपुर से पकड़ा.
इस मामले में इरफान नाम का शूटर पहले से गिरफ्त में है. एक विशेष अदालत ने ‘कांट्रेक्ट किलर’ इरफान की पुलिस हिरासत की अवधि 22 मार्च तक के लिए बढ़ा दी और सीबीआई को उसकी पॉलीग्राफ टेस्ट करने की भी इजाजत दे दी.
वरिष्ठ सरकारी वकील हेमंत शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि इरफान को न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. शुभ्रा सिंह की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जिसने उसकी पुलिस हिरासत की अवधि 22 मार्च तक के लिए बढ़ा दी.
उन्होंने बताया कि उसकी पॉलीग्राफ जांच कब की जाएगी, यह फैसला करना जांचकर्ताओं (सीबीआई) के ऊपर है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इरफान को नौ मार्च को सीबीआई को सौंप दिया था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उसे औपचारिक रूप से आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
शहला (32) हत्याकांड में इरफान चौथा आरोपी है. उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने 27 फरवरी को कानपुर के तलाक महल इलाके से गिरफ्तार किया था.
उसके अलावा भोपाल आधारित वास्तुकार जाहिदा परवेज, उसकी सहयोगी शबा फारूकी और कथित कांट्रेक्ट किलर शाकिब ‘डेंजर’ इस मामले में तीन अन्य आरोपी हैं.