दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं में कॉल सेंटर कर्मचारी से बलात्कार के मामले में हरियाणा के सोहना जिले से चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना की जांच में शामिल पुलिस अधिकारी ने कहा कि इकबाल उर्फ ‘बड़ा बिल्ली’ को सोहना जिले के फतेहपुर बेरी से दिल्ली पुलिस के एक दल ने गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस का दल उसकी तलाश में वहां गया था.
जहां दो आरोपियों शमशाद और उस्मान को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, तीसरे आरोपी शाहिद ने एक अन्य मामले में फरीदाबाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.