scorecardresearch
 

आग में जले 200 घर, विकलांग की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में करीब 200 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए, जिसमें झुलसकर एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement
X

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में करीब 200 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए, जिसमें झुलसकर एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार पचपइका गांव स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई. दोपहर को तेज हवाओं के करण आग तेजी से फैल गया और करीब 200 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आग को बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. इस आग में एक विकलांग व्यक्ति मल्लु पासवान की झुलसने से मौत हो गई है. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.

इस अग्निकांड में करीब 25 लाख से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है. कुमार के मुताबिक अग्नि पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि सोमवार को जिले के अंगाराघाट गांव में आग लगने से करीब 50 घर जल कर राख हो गए थे जबकि खानपुर प्रखंड के बथनाहा गांव में आग लगने से सात घर जल गए थे.

Advertisement
Advertisement