scorecardresearch
 

झारखण्ड में पुलिस पर नक्सली हमला, रेल पटरियां उड़ाईं

पांच राज्यों में मंगलवार आधी रात के बाद 24 घंटे का बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने बुधवार तड़के धनबाद के तोपचांची थाने से महज 500 गज दूर जीटी रोड के निकट बाका पुल के पास पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें जवान धनेश्वर महतो शहीद हो गए.

Advertisement
X

पांच राज्यों में मंगलवार आधी रात के बाद 24 घंटे का बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने बुधवार तड़के धनबाद के तोपचांची थाने से महज 500 गज दूर जीटी रोड के निकट बाका पुल के पास पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें जवान धनेश्वर महतो शहीद हो गए जबकि एक जमादार सहित 15 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य कई स्थानों पर नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक भी उड़ा दिया.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नक्सलियों ने मंगलवार आधी रात से अपने पूर्व घोषित बंद के दौरान बुधवार तड़के धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में थाने से महज 500 गज की दूरी पर जीटी रोड के निकट बाका पुल के पास पुलिस के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और 15 अन्य घायल हो गये. पुलिस दल ने संभल कर जब तक मोर्चा संभाला नक्सली जंगलों में फरार हो गये. घायलों को केन्द्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को रिम्स लाया गया है.

हमले के बाद 150 जवानों ने आसपास के जंगली क्षेत्र को घेरकर नक्सलियों की तलाश का अभियान छेड़ दिया. प्रवक्ता ने बताया कि बंद के दौरान रात 12.30 बजे पुलिस तोपचांची जीटी रोड़ पर वाहन से गश्त कर रही थी. बाका पुल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वे लगभग 7 मिनट तक गोलीबारी करते रहे.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एलर्ट के चलते धनबाद के पुलिस अधीक्षक आर के धान शाम से ही तोपचांची में कैंप कर रहे थे. वे अभियान को स्वयं नियंत्रित कर रहे थे. पुलिस बल पर हमले के वक्त वे घटनास्थल से 500 गज की दूरी पर थाने में मौजूद थे.

इधर, तेतुलमारी रेलवे स्टेशन के पास नक्सलियों ने रात लगभग दो बजे रेलवे लाइन उड़ा दी जिससे गया हावड़ा लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. जिसके चलते क्षिप्रा. गोमो व मुंबई मेल धनबाद में कई घंटे तक खड़ी रही. नक्सलियों ने लातेहार में हेहेगढ रेलवे स्टेशन के भवन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया जबकि वहां उन्होंने कुछ मीटर रेलवे लाइन को भी विस्फोट से उड़ा दिया.

नक्सलियों ने उड़ीसा में पुलिस अभियान में अपने कुछ साथियों की कथित तौर पर हुई गिरफ्तारी के विरोध में नक्सल प्रभावित पांच राज्यों में चौबीस घंटे का बंद रखा, जो बुधवार रात बारह बजे तक प्रभावी रहेगा.

Advertisement
Advertisement