तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद प्याज की कीमत गिरने का नाम नहीं ले रही. अब तो आयकर छापों के खिलाफ नासिक के प्याज कारोबारियों ने दो दिनों के हड़ताल का भी एलान कर दिया. यानी, जनता की मुसीबत बढ़ेगी और सरकार पर विपक्ष का हमला तेज होगा.
वैसे सोमवार को दिल्ली में महंगाई को लेकर सचिव स्तर की बैठक बुलाई गई है, जिसमें खासकर प्याज की बढ़ती कीमतों पर चर्चा होगी.
प्याज की आसमान छूती कीमतों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया. रविवार को गुवाहाटी में एक रैली के दौरान आडवाणी ने प्याज की कीमतों को लेकर यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उधर मुंबई में एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे भी प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को कोस रही थीं. शर्मिला ठाकरे ने सड़क पर निकलकर जहां लोगों को 9 रुपए किलो प्याज बांटे, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक बक्सा प्याज भी भेज दिया.{mospagebreak}
उधर दिल्ली में लोगों को राहत देने के लिए पाकिस्तान से प्याज तो मंगाए गए, लेकिन लोगों को ये प्याज पसंद नहीं आ रहा. आलम ये है कि थोक बाजार में अब भी प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है.
इस बीच नासिक में आयकर विभाग की ओर से कराए जा रहे सर्वे से खफा प्याज व्यवसायियों ने दो दिन बाजार बंद रखने का फैसला किया है, जिसका असर पूरे देश के बाजारों पर पड़ सकता है.