प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर जमाखोरों के खिलाफ अभियान के तहत आयकर अधिकारियों ने आज बिहार में पटना के मीठापुर और भागलपुर के प्याज बाजारों में छापेमारी की.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने मीठापुर बाजार में छापेमारी की और पाया कि प्याज के कई स्टाकिस्टों ने अपने आय के ब्यौरे जमा नहीं किये थे.
सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने ब्यौरा दिया भी था उन्होंने खुदरा विक्रेताओं को ब्याज की बिक्री से हुई आय को कम दिखाया था.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने भागलपुर के बाजारों में भी छापेमारी की और व्यापारियों द्वारा जमा किये गये ब्यौरे में कई गड़बड़ियां पाई गई.
बहरहाल बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने राज्य में प्याज की जमाखोरी और कालेबाजारी से इनकार किया.
रजक ने कहा, ‘हमारे अधिकारी चौकस हैं और जमाखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.’