scorecardresearch
 

सुरेश कलमाडी ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के मामले में घिरे सुरेश कलमाडी ने अब केंद्र सरकार को भी लपेटे में ले लिया है. कलमाडी ने साफ-साफ इशारा किया है कि घपलों के लिए सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति जिम्मेदार नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार का खेल मंत्रालय भी बराबर का जिम्मेदार है.

Advertisement
X
सुरेश कलमाडी
सुरेश कलमाडी

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के मामले में घिरे सुरेश कलमाडी ने अब केंद्र सरकार को भी लपेटे में ले लिया है. कलमाडी ने साफ-साफ इशारा किया है कि घपलों के लिए सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति जिम्मेदार नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार का खेल मंत्रालय भी बराबर का जिम्मेदार है.

Advertisement

ये बातें सुरेश कलमाडी ने रांची में कही हैं, जहां वो नेशनल गेम्स देखने पहुंचे थे. सुरेश कलमाडी ही आयोजन समिति के अध्यक्ष थे और अब तक घपलों के लिए उन्हें सीधे-सीधे जिम्मेदार माना जा रहा था.

इस बाबत सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी भी की थी. उनसे पूछताछ भी की गई थी, लेकिन हर बार वो पल्ला झाड़ रहे थे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. पहली बार सुरेश कलमाडी ये मानते दिख रहे हैं कि गड़बड़ियां हुई हैं और इस गड़बड़ी के लिए जितनी जिम्मेदार आयोजन समिति है, उतनी ही जिम्मेदार सरकार भी.

कलमाडी ने पूछा कि जांच समितियां सिर्फ ओसी के अधिकारियों से ही पूछताछ क्यों कर रही है, सरकारी अधिकारियों को क्यों छोड़ रही है. कुछ दिन पहले ही कलमाडी ने कॉमनवेल्थ घोटाले की जेपीसी से जांच कराने की भी बात कही थी.

Advertisement

बहरहाल, मामला साफ है कि खुद को अलग-थलग होता देख अब सुरेश कलमाडी ने अब केंद्र सरकार को भी लपेट लिया है.

Advertisement
Advertisement