कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गठजोड़ करने का फैसला केवल आलाकमान कर सकता है.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान के पास उठाया जाएगा. वही इस मुद्दे पर फैसला कर सकता है. केवल युवा कांग्रेस इसपर फैसला नहीं कर सकता. तमिलनाडु में द्रमुक के साथ पार्टी के गठजोड़ का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह की मांग के जवाब में राहुल ने यह प्रतिक्रिया दी.
बैठक स्थल पर अभूतपूर्व सुरक्षा थी और मीडियाकर्मियों को आस पास फटकने की भी इजाजत नहीं थी.
13 संसदीय क्षेत्रों के करीब 10,000 कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात में राहुल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोगों के पास जाकर उनके लिए काम करना चाहिए ताकि पार्टी हर स्तर पर मजबूत हो सके.