scorecardresearch
 

बजट विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा अधिक: किंगफिशर

किंगफिशर एयरलाइंस ने चार महीने में अपनी सस्ती विमानन सेवा बंद करने की योजना को यह कहते हुए उचित ठहराया कि पूर्ण सुविधाओं वाली विमानन सेवा की परिचालन लागत बजट विमानन सेवा के समान है.

Advertisement
X

किंगफिशर एयरलाइंस ने चार महीने में अपनी सस्ती विमानन सेवा बंद करने की योजना को यह कहते हुए उचित ठहराया कि पूर्ण सुविधाओं वाली विमानन सेवा की परिचालन लागत बजट विमानन सेवा के समान है.

Advertisement

किंगफिशर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्ण सुविधाओं वाली विमानन सेवा के मुकाबले बजट विमानन सेवा में प्रतिस्पर्धा अधिक है और बजट विमानन सेवा बंद करने के निर्णय से कंपनी को अतिरिक्त आय हासिल करने में मदद मिलेगी.

अग्रवाल ने कहा कि ईंधन, हवाईअड्डा शुल्क और अन्य लागत के मामले में ‘तथाकथित बजट विमानन कंपनियों’ की परिचालन लागत पूर्ण सुविधा वाली विमानन कंपनियों की परिचालन लागत के समान है.

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में विस्तृत अध्ययन के बाद यह निर्णय किया गया. अध्ययन में पाया गया कि किंगफिशर की पूर्ण सुविधा वाली सेवा में अधिक आय हुई और यात्रियों की संख्या भी अधिक रही.

Advertisement
Advertisement