scorecardresearch
 

नीतीश की सेवा यात्रा साबित होगी 'विदाई यात्रा': LJP

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यहां सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा उनकी 'विदाई यात्रा' साबित होगी. लोजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्राओं से अब लोगों का विश्वास उठ गया है.

Advertisement
X
रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यहां सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा उनकी 'विदाई यात्रा' साबित होगी. लोजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्राओं से अब लोगों का विश्वास उठ गया है.
पूर्व में यात्राओं के दौरान किए गए वादे पूरे नहीं किए जा सके, जिस कारण उनकी यात्राओं का विरोध प्रारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना कहा कि राष्ट्रपति पद के कई दावेदार हैं. अभी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, इस कारण अभी इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है.

नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए पासवान ने कहा कि बिहार में गठित सवर्ण आयोग का आखिर क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि यह सब वोट की राजनीति है. ऊंची जाति के गरीब लोगों को भी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने नीतीश को एक 'तानाशाह' करार देते हुए कहा कि सरकार चलाने के नाम पर वह केवल 'प्रोपेगंडा' कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सेवा यात्रा के क्रम में राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर विकास योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement