राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति कई फर्मों के अलावा अपने पूर्व कर्मचारियों द्वारा दायर किये 14 कानूनी मुकदमे लड़ रही है. पूर्व कर्मचारी अपनी बकाया राशि की मांग कर रहे हैं.
आयोजन समिति के अधिकारियों के मुताबिक ये मामले वित्तीय विभाग, कार्यबल, केटरिंग, मर्चेंडाइजिंग इकाई, सफाई और कचरा प्रबंधन इकाईयों, तकनीकी विभाग और खेलों के आयोजन के लिये किये गये अन्य कामों से संबंधित हैं.
कुछ पूर्व कर्मचारियों ने अपनी बकाया राशि के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया है जबकि अन्य मामलों में मानहानि का मुकदमा शामिल हैं जिसमें नुकसान के लिये पांच करोड़ रूपये की राशि मांगी गयी है.
आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जरनैल सिंह ने कहा, ‘निजी फर्म और पूर्व कर्मचारियों द्वारा दायर किये गये कई कानूनी नोटिस आये हुए हैं. ये मुकदमे विभिन्न चरण में हैं और कुल मिलाकर 14 मामले हैं.’