उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य सरकार विकास को पटरी से उतारने के माओवादियों के किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निबटने के लिए कटिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने यहां महात्मा गांधी रोड पर कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वाजारोहण के बाद कहा कि लाल विद्रोहियों को विकास की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के प्रयास में सफल नहीं होने दिया जाएगा.
कुछ भागों में माओवादी भय के बावजूद राज्यभर में पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित करने और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में शांति लाने का सतत प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि उड़ीसा की आर्थिक वृद्धिदर राष्ट्रीय वृद्धिदर से अधिक है और उसका इस वर्ष का नौ प्रतिशत वृद्धिदर हासिल करने का लक्ष्य है.
माओवादी प्रभावित मलकानगिरि, कोरापुट, गजपति, रायगढ़, कंधमाल, सुंदरगढ़ तथा क्योंझर जिलों में नक्सलियों के ‘काले दिवस’ के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.