मलकानगिरी के अपहृत जिलाधीश आर वी कृष्णा और कनिष्ठ अभियंता पबित्र मांझी को 48 घंटे के अंदर रिहा कर दिया जायेगा. यह बात मध्यस्थ प्रोफेसर हरगोपाल ने उड़ीसा सरकार के साथ तीसरे दिन की बातचीत के बाद कही.
उड़ीसा सरकार ने कहा कि माओवादियों के हिंसा में शामिल नहीं होने पर उन पर कार्रवाई नहीं होगी. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उड़ीसा सरकार पांच माओवादी नेताओं के खिलाफ मामले वापस लेगी.