scorecardresearch
 

ओसामा के ठिकाने से अहम दस्‍तावेज बरामद

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद हर पल नए-नए खुलासों का दौर जारी है. ओसामा के ठिकाने और वहां से बरामद की गई चीजें पूरे रहस्‍य से पर्दा हटा सकती हैं.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद हर पल नए-नए खुलासों का दौर जारी है. ओसामा के ठिकाने और वहां से बरामद की गई चीजें पूरे रहस्‍य से पर्दा हटा सकती हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में ऐबटाबाद स्थित ओसामा बिन लादेन के पनाहगाह से अमेरिकी विशेष बलों ने हार्ड ड्राइव, डीवीडी और ढेर सारे दस्तावेज बरामद किए हैं. इन चीजों की बरामदगी अमेरिकी खुफिया विभाग को अलकायदा की भविष्य की योजनाओं की जानकारी देगी और ओसामा के उत्तराधिकारी अयमान अल जवाहिरी को ढूंढ निकालने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह दस्तावेज तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन से अलकायदा के संबंध का ब्योरा मुहैया कर सकते हैं.

अधिकारियों ने बताया, ‘‘तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के साथ अलकायदा का संबंध जगजाहिर है. इस तलाशी का उद्देश्य अब लश्कर ए तैयबा जैसे संगठनों के साथ अलकायदा के संबंधों का खुलासा करना है.’’ गौरतलब है कि अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में लश्कर के शिविरों और अफगानिस्तान में संगठन की गतिविधियों में विस्तार तथा यूरोपीय सरजमीं पर आतंकी अभियान के मुद्दे पर हाल ही में चिंता जताई थी.

Advertisement

सीआईए ने ऐबटाबाद स्थित परिसर से बरामद चीजों के अध्ययन के लिए एक कार्यबल का गठन किया था. खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिसर से बरामद दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है.

इसबीच, आतंकवाद निरोध एवं आंतरिक सुरक्षा मामलों के राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने संवाददाताओं को व्हाइट हाउस में बताया कि आतंकवाद निरोध के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ काफी मतभेद है. उन्होंने कहा, ‘‘ठीक इसी समय मैं यह भी कहूंगा कि पाकिस्तान ने किसी अन्य देश की तुलना में अपने देश में कहीं अधिक आतंकवादियों को पकड़ा है और उन्हें मार गिराया है.’’

इस बीच ऐसी रिपोर्ट मिल रही है कि हो सकता है कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को उसकी इच्छा के मुताबिक उसके गार्डों ने ही मार दिया हो.

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी के प्रतिरोध करने पर ओसामा को गोली मारी गयी, जो उसके सिर में लगी. एक अनाम अधिकारी ने अखबार डान को बताया कि ‘‘पकड़े जाने से बचाने के लिये उसके गार्ड ने ही उसे मार दिया होगा.’’ बताया जाता है कि ओसामा ने अपने अंगरक्षकों को निर्देश दिया था कि पकडे जाने की सूरत में वे उसे मार दें.

ऐबटाबाद से अमेरीकी टीम के जाने के तुरंत बाद मौके पर गये अधिकारी ने बताया, ‘‘गोलीबारी जहां हुई, उसे देखकर नहीं लगता कि प्रतिरोध के दौरान इतने नजदीक से उसे मारा गया होगा.’’ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिकी विशेष बलों ने लादेन के सिर में तब एक अथवा दो गोलियां मारीं, जब उसने प्रतिरोध किया.

Advertisement

अधिकारी ने अमेरिकी दावे के विपरीत कहा कि लादेन के तीन गार्ड अभियान के दौरान मारे गये. दो गार्ड के शव उस कमरे में पाये गये जहां वे रह रहे थे. एक गार्ड का शव जिसे अफगान अथवा कबिलाई कहा गया है, परिसर में था.

अधिकारी ने कहा कि दो से 12 साल के बीच के नौ लडके और लडकियों को परिसर से पकडा गया. उनमें एक लादेन की 11 वर्षीय बेटी थी. महिलायें और बच्ये पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में हैं. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ की जायेगी.

Advertisement
Advertisement