ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए जो अभियान चलाया गया था उसमें प्रशिक्षित सैन्य कुत्ते के योगदान के बाद अमेरिका में इन कुत्तों की मांग काफी बढ़ गई है.
अमेरिका के ज्यादा से ज्यादा निवासी सेना से सेवानिवृत हुए इन अति प्रशिक्षित कुत्तों को अपने पास रखना चाहते हैं.
संघर्ष के दौरान इस्तेमाल किए जानेवाले कुत्तों के संगठनों के अनुसार ओसामा की मौत के बाद सेना से सेवानिवृत्त हुए कुत्तों के बारे में जानकारी लेने वाले लोगों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है.
गौरतलब है कि ओसामा अभियान के दौरान अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो के साथ एक अति प्रशिक्षित कुत्ता भी गया था और इसका नाम कायरो था. इसका काम था परिसर से भागने वाले किसी भी आदमी का पीछा करना और अभियान के दौरान परिसर में घुसने वाले किसी व्यक्ति के बारे में बलों को आगाह करना.
एमएसएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना के अधिकारियों का कहना है कि दो मई के अभियान के बाद कुत्तों को रखने संबंधी उन्हें चार सौ से ज्यादा आवेदन मिले हैं.