scorecardresearch
 

पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों में छिपा है ओसामा: सीआईए

सीआईए ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि दुनिया का सर्वाधिक वांछित आंतकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों में छिपा हुआ है.

Advertisement
X

सीआईए ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि दुनिया का सर्वाधिक वांछित आंतकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों में छिपा हुआ है.

Advertisement

एजेंसी ने दावा किया है कि अल-कायदा 9/11 के बाद से अब तक सबसे कमजोर हालात में है और अब अफगानिस्तान में केवल 60 से 100 आतंकवादी ही बचे हैं. सीआईए के निदेशक लियोन पैनेटा ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘मेरा अनुमान है कि अल-कायदा की अफगानिस्तान में मौजूदगी बहुत कम हो गई है. मुझे लगता है कि अब केवल 60 से 100 आतंकवादी ही बचे हैं. इस बात में भी कोई प्रश्न नहीं है कि अल-कायदा का मुख्य केंद्र पाकिस्तान के कबीलाई इलाके बने हुए हैं.’

पैनेटा ने कहा कि अल-कायदा नेता लादेन पाकिस्तान के कबीलाई इलाकों में कहीं बहुत अंदर छिपा हुआ है. उन्होंने कहा ‘स्वाभाविक है कि वह बहुत भीतर कहीं छिपा हुआ है. वह पाकिस्तान के कबीलाई इलाके में है, जो बहुत दुर्गम इलाका है. वह इलाका संभवत: दुनिया का सबसे दुर्गम इलाका है.’ उन्होंने कहा ‘हम सिर्फ इतना जानते हैं कि वह उसी इलाके में है. स्वाभाविक तौर पर उसने अपने आस-पास सुरक्षा बहुत कड़ी की हुई है.’

Advertisement
Advertisement