scorecardresearch
 

बेनजीर की हत्या में था लादेन का हाथ: पाकिस्तान

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में ओसामा बिन लादेन शामिल था और उनकी हत्या के साजिशकर्ताओं की पहचान हो चुकी है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में ओसामा बिन लादेन शामिल था और उनकी हत्या के साजिशकर्ताओं की पहचान हो चुकी है.

Advertisement

संसद भवन में कल संवाददाताओं से बातचीत में मलिक ने कहा, ‘दो मई को अमेरिकी हमले में मारा गया लादेन 2007 में भुट्टो की हत्या में शामिल था.’ उन्होंने कहा, क्योंकि मामला अदालत में है, इसलिए वह आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

मलिक ने कहा, ‘बेनजीर की हत्या और उसकी साजिश करने वालों की पहचान हो गई है. कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य को घोषित अपराधी करार दिया जा चुका है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) नेतृत्व इजाजत दे तो मैं खुलासा करूंगा कि वे कौन थे, उन्होंने कहां साजिश तैयार की और वे रावलपिंडी कैसे पहुंचे.’

भुट्टो की हत्या के आरोपी पांच व्यक्तियों के मामले की सुनवाई कर रही अदालत के न्यायाधीश के तबादले पर मलिक ने कहा कि सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है क्योंकि इसका फैसला न्यायपालिका करती है.

Advertisement
Advertisement