scorecardresearch
 

ओसामा के पाक में मारे जाने से भारत की आशंका मजबूत: चिदंबरम

भारत ने कहा है कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान में मारा जाना गहरी चिंता का विषय है, क्योंकि इससे नई दिल्ली की इस आशंका को बल मिलता है कि विभिन्न गुटों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है.

Advertisement
X
पी चिदम्बरम
पी चिदम्बरम

भारत ने कहा है कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान में मारा जाना गहरी चिंता का विषय है, क्योंकि इससे नई दिल्ली की इस आशंका को बल मिलता है कि विभिन्न गुटों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है.

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने एक बयान में कहा है, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान के उस भाग को लेकर हमें गहरी चिंता है, जिसमें उन्होंने कहा कि जिस संघर्ष में लादेन मारा गया, वह पाकिस्तान में ‘काफी अंदर’ अबोटाबाद में हुआ.’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘इस तथ्य से हमारी चिंता को बल मिलता है कि विभिन्न समूहों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में शरण मिलती है.’’ गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वालों को पाकिस्तान में शरण मिली हुई है.

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘हम एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से उन लोगों को गिरफ्तार करने का आह्वान करते हैं, जिनके नाम पाकिस्तान के गृहमंत्री को सौंपे गए थे. साथ ही उन कुछ लोगों की आवाज के नमूने भी उपलब्ध करायें जिन पर आतंकवादियों को दिशा-निर्देश देने का संदेह है.’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह अमेरिकी सरकार ने भारत को सूचित किया था कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में ‘काफी अंदर’ कहीं पर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया है. बयान में कहा गया है कि 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका के पास पर्याप्त कारण थे कि वह ओसामा बिन लादेन की तलाश करे और उसे तथा उसके साथियों को न्याय के दायरे में लाये.

Live TV

Advertisement
Advertisement